मिलेगा बहुत तुमको रोजगार
नहीं रहेगा कोई बेकार
मैं देता गारंटी इसकी
बनवा दो मेरी सरकार
सुनकर उठा हरियाणवी ताऊ
बोला सुन कांग्रेस के भाऊ
तन्नै हमको क्या समझा सै?
भोली भाली जैसे काऊ?
तन्नै हमको क्या समझा सै?
भोली भाली जैसे काऊ?
तेरी दाल यहां ना गलेगी
सत्ता तुझको नहीं मिलेगी
कारखाना कहीं और लगा ले
इटली विटली यहां ना चलेगी
हम तो योगी जी वाले हैं
कटने बंटने ना वाले हैं
पप्पू फिर भी विकट तैयार
बना के रहूंगा अपनी सरकार
ताऊ ने फिर किया कमाल
पप्पू का किया बंटाधार
सत्ता की नहीं मिली मलाई
पप्पू ने फिर मुंह की खाई
No comments:
Post a Comment